अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय क्षेत्रीय सहकारी संघ में शुक्रवार को पंचायत स्तरीय किसान गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया गया गोष्ठी में सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कम लागत में अधिक पैदावार करने की जानकारी भी दी गई। गोष्ठी में किसानों को वर्ष 2025 ,2026 के लिए रवि की बुआई के साथ ही पी एम किसान सम्मान निधि एवं उर्वरक बीज कृषि रसायन लेने हेतु फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। क्षेत्रीय सहकारी संघ में डायरेक्टर डॉ जे एस मौर्य के अध्यक्षता में संपन्न हुई किसान गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ श्याम बिहारी वर्मा ने किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार करने के संबंध में बताया और कहा की किसान फसल लगाने के पूर्व मिट्टी की जांच अवश्य कराएं। गोष्ठी में समिति के सचिव उमेश सिंह व बसंत कुमार ए टी एम के डायरेक्टर योगेश सिंह डायरेक्टर शिवबली सिंह , राम राज बिंद सहित किसान तिलक धारी बिंद नंदलाल पटेल श्याम नारायण सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
