प्रयागराज।इफको फूलपुर इकाई में ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया। इस दौरान यूरिया-2 के पम्प 31पी-5 ए/बी की कॉमन लाइन के 31 एचवी 180 की अप स्ट्रीम फ्लैंज से अमोनिया के अत्यधिक रिसाव की स्थिति पैदा की गई। पहले रिसाव आरंभ हुआ उसके बाद अग्निशमन दल ने अमोनिया गैस को नियंत्रित करने का प्रयास किया एवमं बचाव दल से घायलों को अस्पताल पहुँचाया। इसके पश्चात स्थानीय प्रशासन व इफको प्रबंधन एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा कि पूर्वाभ्यास हमें किसी भी स्थिति व दुर्घटना से निपटने में सहायता करती है।इस दौरान अग्निशमन विभाग (इफको), गेल(इफको), स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, सुरक्षा विभाग की टीमों ने पूर्वाभ्यास में सहयोग किया। सेल्फ डिफेंस डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्र, असिस्टेंट डिप्टी कन्ट्रोलर राकेश तिवारी, बीपीसीएल से पवन भारती, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी) संजय वैश्य,वरिष्ठ महाप्रबंधक ए.पी.राजेन्द्रन, महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, पी.के.सिंह, डॉ अनिता मिश्रा, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार,एस.के.सिंह,अरूण कुमार, अरवेन्द्र कुमार, ए.के.गुप्ता,पी.के.वर्मा, आर.पी.यादव, सत्य प्रकाश, पी.के. त्रिपाठी, संदीप गोयल, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, मुख्य प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा संजीव कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
