फूलपुर।इफको फूलपुर इकाई द्वारा हीरामनपुर, प्रतापपुर में नैनौ उर्वरक पर जागरूकता हेतु किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगामी खरीफ की फसल पर नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विधि के बारे में बताया गया।
जन सम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश ने कहा कि इफको द्वारा विकसित यह नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी किसानों को एक टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल और लागत-कुशल विकल्प प्रदान करेगा। पारंपरिक डीएपी की तुलना में नैनो डीएपी कम मात्रा में उपयोग करने पर भी बेहतर परिणाम देने में सक्षम है, जिससे मिट्टी की सेहत बनी रहती है और उत्पादन लागत में भी कमी आती है। उन्होंने कहा कि नैनो उर्वरक जल प्रदूषण, मृदा संरक्षण ,ग्लोबल वार्मिंग जैसे चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी ने कहा कि खेतों की मिट्टी अच्छी होगी, उसमें सभी पोषक तत्व मौजूद होंगे, तभी किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा। अंतः सभी किसान मृदा का परीक्षण अवश्य करवायें।
कोर्डेट प्राचार्य डॉ हरिश्चन्द्र ने ड्रोन द्वारा नैनो उर्वरक के छिड़काव की विधि का प्रदर्शन किया। उन्होने वैज्ञानिक जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह तकनीक किस प्रकार पौधों द्वारा जल्दी अवशोषित होती है और फसल की गुणवत्ता व उत्पादन को बढ़ाती है।
इफको द्वारा लगातार क्षेत्रीय ग्रामीण अंचल में जाने, किसान चौपाल लगाने तथा किसानों को जागरूक करने से इसके सकारात्मक परीणाम आने लगे है। किसान चौपाल में किसानों ने नैनो उर्वरक के प्रति उत्साह दिखाया। इस दौरान प्रमोद कुमार पटेल, फूलचन्द्र, अमर बहादुर, मनोज कुमार यादव मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
