यदि तन और मन को स्वस्थ रखना है तो योग को अपनाएं  – आनन्द पटेल ‘दयालु’

ओबरा,सोनभद्र। स्थानीय गांधी मैदान में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को विशेष योग कक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने की। इस विशेष योग सत्र में ओबरा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे ।  जबकि देशभर से सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से इस योग कक्षा को देखा और योगाभ्यास में भागीदारी की। यह आयोजन स्थानीय स्तर पर आयोजित होकर भी राष्ट्रीय चेतना का वाहक बना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह तथा राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा रहे। दोनों अतिथियों ने उपस्थित लोगों को योग के विविध आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान की तकनीकों का अभ्यास कराते हुए योग के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

 योग गुरु झल्लन शर्मा ने कहा, ‘योग भारतीय संस्कृति की आत्मा है। इसे केवल शारीरिक व्यायाम के रूप में न देखें, बल्कि इसे जीवन की संपूर्णता का मार्ग समझें। योग से न केवल बीमारियाँ दूर होती हैं, बल्कि मन और मस्तिष्क में शांति का संचार होता है। 

अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु ने अपने उद्बोधन में कहा, ‘यदि तन और मन को स्वस्थ रखना है, तो योग को अपनाएं। योग न केवल दवाओं से मुक्ति दिलाता है, बल्कि यह आत्मबल, अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी जन्म देता है।  ‘हर व्यक्ति अगर 30 मिनट रोज़ योग करे तो मानसिक तनाव कम होगा ।  इस विशेष योग कक्षा में राष्ट्रीय योग सलाहकार लाल बहादुर यादव, जनाब डॉ. जाहिद, जनाब गुलाम,  कुमारी महिमा मित्तल, कुमारी अर्पिता पांडे, कुमारी हर्षित पांडे और कुमारी श्रीजी राय जैसे विशिष्ट जनों ने भी भाग लिया और योग के महत्व को गहराई से जाना। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *