बच्चों के सर्वांगीण विकास में अनुशासन और संतुलित आहार की अत्यंत अहम भूमिका – अमित कुमार
रेणुकूट। नगर स्थित संत एबीआर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल का गठन कर विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना था। कार्यक्रम में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए चुने गए स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन और विभिन्न विभागों के लिटरेरी, डिसिप्लिन एवं स्पोर्ट्स कैप्टन को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपरी के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अनुशासन और संतुलित आहार की अत्यंत अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सही दिशा देने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने नव-निर्वाचित काउंसिल मेंबर्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और नेतृत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दीं l
समारोह में आर्यभट्ट हाउस, कौटिल्य हाउस, अब्दुल कलाम हाउस और सीवी रमन हाउस से चुने गए विद्यार्थियों को उनके दायित्व सौंपे गए। लिटरेरी कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन और स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में चुने गए विद्यार्थियों ने मंच पर आकर कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ ली।
विद्यालय के चेयरमैन आशीष सिंह ने विद्यार्थियों को नेतृत्व का महत्व समझाते हुए उन्हें ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य आकाश सिंह ने कहा कि यह अवसर विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर शिक्षिका गायत्री पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विद्यालय प्रांगण में उत्साह, अनुशासन और गौरव का वातावरण देखने को मिला। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआl

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
