चौबेपुर / राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा मंगलवार 1 जुलाई को भंदहाकला (कैथी) स्थित आशा प्रशिक्षण केंद्र पर दिन 9 बजे से 1 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है । शिविर में सामान्य जांच और दवा की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी । आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि शिविर में फिजीशियन और दांत चिकित्सक उपस्थित रहेंगे । जिनमे भारतीय सेना के पूर्व चिकित्साधिकारी ले.कर्नल डॉ शैलेश सिंह, दंत चिकित्सक डॉ. याज्ञवल्क्य गुप्ता एवं डॉ पूनम गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।