गेहूं की फसल को जेसीबी से रौंदकर वनभूमि अवमुक्त कराया गया

वन विभाग ने मौके पर सुरक्षा खाई व बोना नाली खोदवाया, आरोपी ग्राम प्रधान व उसके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 

NTPC

नौगढ़। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर मंगलवार को मझगाई वन रेंज में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया गया। जिसमें वन भूमि अतिक्रमण करने के आरोप में ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रधान मौलाना यादव व उसके पुत्र देवेन्द्र यादव के विरुद्ध वन अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर के कार्रवाई किया गया है। मझगाई रेंज के चकरघट्टा बीट अंतर्गत भैसोड़ा कंपार्टमेंट नंबर-6 दानोगढ़ा वन क्षेत्र में अवैध रूप से ग्राम प्रधान  कई वर्षों से खेती बारी बारी करता है।

 नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने करीब 03 हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध रूप से बोए गए गेहूं के पौधों को जेसीबी मशीन से जमींदोज करा कर भूमि को अवमुक्त कराया है। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध करने का प्रयास किया। रेंजर अमित श्रीवास्तव को मौके पर अडिग रहने से  विरोध करने वाले पीछे हट गए। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने डीएफओ बी. शिवशंकर को  तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

रेंजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर के ग्राम प्रधान मौलाना यादव व परिजन खेती कर रहे थे।  जिस पर वन विभाग से पूर्व में कई बार चेतावनी नोटिस व समझाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

कार्रवाई में दो जेसीबी मशीन व रोटावेटर लगाकर के मौजूद गेहूं के पौधों को रौंदवाकर भूमि को समतल कराया कर के मौके पर सुरक्षा खाई एवं बोना नाली भी खोदवाया गया है। जिससे अतिक्रमण कारी दोबारा कब्जा न कर सके।

रेंजर ने कहा कि सरकारी वन भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या खेती पूरी तरह अवैध है।  अतिक्रमणकारियों को अनेकों बार चेतावनी देने के बावजूद भी नियमों की अनदेखी किए जाने से कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक लेखपाल चकरघट्टा थाना पुलिस के साथ ही वन कर्मियों में महेंद्र सिंह चौहान, सोमेश प्रथम, सोमेश द्वितीय, शोभित, सावित्री, वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रशांत, शुभम, भोला यादव, चंद्रशेखर सिंह, मुलायम सिंह, प्रेम सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी, बीरबल, प्रमोद, जयप्रकाश यादव ईत्यादि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *