राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की पावरलिफ्टिंग टीम ने 13 से 16 सितंबर, 2025 तक मलकानगिरी में आयोजित छठी राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करके कंपनी का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों के एक मजबूत दल ने सेल आरएसपी का प्रतिनिधित्व किया। उत्कृष्ट कौशल, शक्ति और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए, टीम ने 11 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते। टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके अनुशासित प्रशिक्षण और गहन समर्पण को दर्शाता है, जो क्रीड़ा विभाग के निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन से संभव हुआ है। उनकी सफलता सेल, आरएसपी के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है तथा उभरते पावरलिफ्टरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
