परिवार का रो रो कर बुरा हाल दैनिक मजदूरी कर परिवार का करता था भरण पोषण
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में रविवार को सुबह जहरीले जंतु के काटने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी 35 वर्षीय दयाशंकर पुत्र स्व बुद्धू राम शनिवार को रात्रि में कही गए थे वहां से अपने घर को आ रहे थे की रास्ते में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों को दी परिजन आनन फानन में झाड़ फुक कराने के लिए ले गए ।लेकिन हालत बिगड़ती गई इसके बाद परिजन दयाशंकर को लेकर अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने देखा और मृत घोषित कर दिया।परिजनो ने बताया कि दयाशंकर को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई । वे दैनिक मजदूरी कर अपना तथा परिवार का भरण पोषण करते थे । दयाशंकर को तीन लड़के एक लड़की है सभी बच्चों का शादी विवाह हो चुका है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
