शिक्षा ही संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक निर्माण का आधार – डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु”

 *इंदिरा गांधी महिला इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में पहुंचे आयुष मंत्री, बच्चों को दिया आशीर्वाद*

NTPC

*शुद्ध पेयजल के लिए कॉलेज को भेंट किया वाटर कूलर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना*

*रेट्रो थीम, राजस्थानी नृत्य व सामाजिक संदेशों से सजा कार्यक्रम, बड़ी संख्या में अभिभावक रहे उपस्थित*

वाराणसी। इंदिरा गांधी महिला इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे ही आने वाले समय में देश की प्रगति के संवाहक बनेंगे और उनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी।

आयुष मंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक निर्माण का आधार है। उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं की सुविधा हेतु अपनी ओर से विद्यालय को शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर भेंट किया, जिससे बच्चों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुधा पाण्डेय, प्राचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय, सेवापुरी, वाराणसी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रस्तुति भारतवर्ष की सांस्कृतिक विविधता की सजीव झलक प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक के विभिन्न लोकनृत्यों और सांस्कृतिक रंगों का मंचन बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दर्शाता है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रोफेसर राजकिशोर शर्मा एवं सह-प्रबंधक आलोक विमल ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केशव पांडे ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है।

  कार्यक्रम में विशेष रूप से अजय गर्ग, राजेश जी, प्रो रचना शर्मा,श्रीमती उन्मना दीक्षित, आशीष जी , विनय कुशवाहा (टेक्निकल हेड, आर.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ सिस्टमैटिक लर्निंग) आसिफ (ऑफिस कोऑर्डिनेटर), गौरव राठी, संतोष सैनी, संजय मिश्रा, राजेश वर्मा, आकाश सेठ आदि की उपस्थिति रही। सांस्कृतिक संध्या के दौरान छात्राओं द्वारा रेट्रो थीम पर आधारित प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्य, “यमराज की अदालत”, मोबाइल के दुष्प्रभाव पर आधारित नाट्य प्रस्तुति सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. रचना शर्मा द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *