विलासपुर। सोमवार को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर स्थित सीएमडी कक्ष में उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में महाप्रबंधक (पर्यावरण) बी.के. जेना, विभीन्न विभागाध्यक्षों , अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनोरंजन बिस्वाल महाप्रबंधक (वित्त) वित्त विभाग, शरद नायडू सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिकी विभाग, दिनेश पाण्डेय कार्यालय अधीक्षक ए-1 सामग्री प्रबंधन विभाग, श्रीमती सजेदा खान कार्यालय अधीक्षक ए-1 वसंत विहार स्वास्थ्य केंद्र, चन्द्रशेखर पाण्डेय मुख्य मान चित्रकार सिविल विभाग, तेजप्रताप कार्यालय अधीक्षक विक्रय विपणन विभाग, राजेश कुमार शुक्ला लेखापाल पीआरबी सेल, विनोद कुमार साहू वरीय लिपिक (राजभाषा) राजभाषा विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी। इस अवसर पर प्रबंधन ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के कंपनी के प्रति उनके योगदान को अमूल्य बताया ।
अंत में सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने संबोधन में कहा कि कम्पनी में कार्य करते हुए हमारा पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, विशेषकर बच्चों का शैक्षणिक विकास हुआ है, सभी ने कम्पनी के प्रति आभार जताते हुए कम्पनी के उतरोत्तर प्रगति की कामना की । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर ने निभाया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
