दवा कारोबारी हत्याकांड : व्यापारियों ने बंद कराईं नगर की दुकानें

*पुलिस से नोकझोंक, धरना जारी,अपराधियों के फुल एनकाउंटर की मांग

NTPC

पीडीडीयू नगर। दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर मुगलसराय के व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारियों ने गुरुवार को नगर में जुलूस निकालकर दुकानें बंद कराईं। इस दौरान रोकने पर पुलिस से नोक झोक भी हुई। बंदी के आह्वान के चलते नगर के समस्त मेडिकल स्टोर के साथ ही अधिकांश दुकानें बंद रहीं। घटनास्थल पर व्यापारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने घटना में शामिल अपराधियों के फुल एनकाउंटर की मांग की।

घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उनका कहना रहा कि पुलिस की सुस्ती की वजह से ही यह घटना हुई। अपराधी घटना को अंजाम देकर पैदल ही भाग गए। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस उनको पकड़ नहीं सकी। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इससे नगरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने चेताया कि यदि जल्द हत्यारे पकड़े नहीं गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

जानकारी हो कि मंगलवार की रात हौसला बुलंद बदमाशों ने दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पैदल ही धर्मशाला रोड की तरफ भाग गए। सूचना के बाद पुलिस कप्तान और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस आंदोलन में सर्वश्री आशुतोष,उपेंद्र,अमित,डॉ रतन, ,संतोष,मनोज,राहुल,बृजेश,आशीष गुप्ता,आनन्द,वीरेंद्र,सुधीर आर्य,विकास सिंह,राजेश इत्यादि लोग शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *