लापरवाह शिक्षकों की अब नहीं चलेगी मनमानी, स्कूलों के निरीक्षण की खुद निगरानी करेंगे डीएम

दो दर्जन से अधिक अध्यापक/शिक्षा मित्र/अनुदेशक पाए गए अनुपस्थित, वेतन के साथ कारण बताओ नोटिस जारी – बीएसए 

*बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाया, परखी दक्षता*

*चंदौली/ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली के नेतृत्व में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ विकास खण्ड शहाबगंज के 19 परिषदीय विद्यालयों (प्रा0वि0 अरारी, सावलसोत, खझरा, इसरगोडवा, सरैया, मनकपड़ा, सैदूपुर, कलानी, इलिया प्रथम, इलिया द्वितीय, अरजी कला, अताय, नौडिहॉ, बडगॉवा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खझरा, खरौझा और कम्पोजिट विद्यालय लटॉव, करनौल तियरा) का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 04 प्रधानाध्यापक, 10 सहायक अध्यापक, 09 शिक्षा मित्र एवं 03 अनुदेशक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अध्यापकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया।  निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा विद्यालय में नवीन नामांकन बढ़ाने, डी0बी0टी0 पेंडेन्सी खत्म करने, यू-डायस डाटा पूर्ण करने, एम0डी0एम0 गुणवत्ता व साफ-सफाई तथा छात्रों के निपुण बनाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अभिभावकों से भी बात-चीत की गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *