पीड़ितों से मिलकर जाना उनका हाल, बोले- सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाएं अधिकारी
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा भटपुरवा, केवटी, चूरमुली सहित कई बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते उन्हें जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने जनमानस से संवाद के दौरान बताया कि बाढ़ राहत शिविरों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं चिकित्सकों की तैनाती की गई है, और यदि किसी को उपचार की आवश्यकता है तो उसका तत्काल उपचार भी किया जा रहा है। जिन्हें प्रशासन की तरफ से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिया कि दैवीय आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन पूरी तरह से मदद करने के लिए तत्पर है। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित रखे।
जिलाधिकारी ने सभी सक्रिय बाढ़ राहत शिविरों में जरुरत मंद लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश उप जिलाधिकारी चकिया को दिया। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ध्यान दें कि किसी भी परिस्थिति में मनुष्य व पशुओं को हानि न होने पाए। राहत सामग्रियों का नियमानुसार वितरण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि नौगढ़, नगवां एवं अहिरौरा डैम से पानी छोड़ा गया है जिसके कारण जनपद चंदौली के दो तहसील के लगभग 25 गांव प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के लिए राजस्व टीम, जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकिया को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर गांवों एवं बांधों का निरीक्षण करते रहने के लिए निर्देशित किया। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चकिया तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
