लाईब्रेरी तक पहुॅचने हेतु खड़न्जा/मार्ग बनवाने का डीएम ने दिया निर्देश
भदोही / जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने औराई स्थित नरथुआ तालाब व राजकीय जिला लाइब्रेरी का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।नरथुआ तालाब के निरीक्षण के क्रम में उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह व खण्ड विकास अधिकारी औराई दिलीप कुमार को निर्देश दिया कि पूर्व कार्ययोजना के तहत पर तालाब का सौन्दरीकरण व अन्य कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने माधोसिंह स्थित तालाब व क्षेत्र के अन्य तालाबों के विकास व सौन्दरीकरण पर भी बल दिया।
केशव प्रसाद राल्ही पीजी कालेज पावर हाउस स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। काफी बदहाल स्थित में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को डाट लगाई। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि कार्यदायी संस्था कन्सट्रक्शन एण्ड डिजाईन सर्विसेज, यूनिट-38, उ0प्र0 जल निगम द्वारा 2011 में यह बनाया गया था। जिलाधिकारी ने लाईब्रेरी में स्थित दोनों हालों, आफिस, शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए कुशल संचालन की आवश्यकता पर बल दिया। रोड से लाईब्रेरी पहुॅचने तक खड़न्जा/मार्ग न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीएम व बीडीओ को अविलम्ब खड़न्जा मार्ग बनवाने का निर्देश दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
