*पटल सहायकों को अभिलेखो का रखरखाव बेहतर ढंग से रखने के दिए निर्देश*
*चन्दौली/ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने तहसील परिसर का भ्रमण कर वहां स्थित विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न पटलों से संबंधित प्राप्त आवेदन को टाइम लाइन के भीतर संबंधित अधिकारीगण से फोन और पत्रावलियों के माध्यम से तीव्रता से निस्तारण सुनिश्चित करें, इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।
निरीक्षण के दौरान वसूली पोर्टल सहित कई अन्य बिंदुओं पर खराब प्रदर्शन प्राप्त होने नाराजगी जाहिर करते हुवे उन्होंने उप जिलाधिकारी पहले जानकारी प्राप्त कर समय समय पर मॉनिटरिंग करने व तहसीलदार द्वारा आर सी वापस करने के करना पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा कार्य में लापरवाही बरतने फटकार लगाते हुवे एक सप्ताह में वापसी का कारण सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए। वरूली पोर्टल पर सबसे खराब प्रदर्शन होने के कारण चारों अमीनो को स्पष्टीकरण जारी करने तथा 5 वर्ष से अधिक समय तक के लम्बित वादों को प्राथमिकता देते हुवे अभियान चला कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
