पीवीयूएनएल के बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा 17 बैटरी चालित मोटर ट्राइसाइकिल का वितरण 

 लातेहार। पीवीयूएनएल के बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास अंतर्गत लातेहार जिले के चंदवा और लातेहार प्रखंड के दिव्यांगों के बीच 17 बैटरी चालित मोटर ट्राइसाइकिल का वितरण रामा रविदास अपर समाहर्ता लातेहार,  अजय कुमार रजक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट लातेहार तथा आर के सिंह  मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पी वी यू एन एल की मौजूदगी में किया गया किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन लातेहार के नए सर्किट हाउस के परिसर में किया गया। 

उपरोक्त के अलावा, लातेहार मोटर ड्राइविंग सेंटर के माध्यम से भारी मोटर वाहन प्रशिक्षण (एचएमवी प्रशिक्षण) दिए गए 15 युवाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बांटे गए।

इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ  आर के सिंह द्वारा अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दिव्यांगों के लिए काफी उपयोगी होगी और एचएमवी प्रशिक्षित युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, लातेहार में स्वच्छता अभियान के रूप में ठोस और तरल संसाधन प्रबंधन (एसएलआरएम) पहल के लिए जिला प्रशासन को मास्क और हाथ के दस्ताने सौंपे गए। उपरोक्त कार्यक्रम में  के चंद्रशेखर, महाप्रबंधक बनहरदी परियोजना,  एम चंद्रशेगर, आर बी सिंह, अपर महा प्रबंधक खनन जीवनेंदु महापात्र, अमरेश चंद्र राउल , भानू प्रकाश, उप महा प्रबंधक,  विनेश कुमार, सुबोध जॉन पूर्ति वशिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *