*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा प्रसव कक्ष*
*पूर्व मंत्री एवं विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने किया, कोनिया पीएचसी में शिलान्यास*
वाराणसी। पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने, अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी शहर दक्षिणी में कोनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव कक्ष के निर्माण का शिलान्यास किया। जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रसव की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जनवरी, 2022 मे विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। उस वक्त उन्होंने इस केंद्र पर चिकित्सीय सेवाओं के विस्तार की बात कही थी।
रविवार को उसी क्रम में केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार करने के लिए एक प्रसव कक्ष के निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में चिकित्सीय सेवाओं को सुदृढ़ करने का कार्य करते आ रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को किराए के मकान से ख़ुद के निजी भवन में स्थानांतरित किया जा चुका है। अब इन्ही प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ाने का कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि इस प्राथमिक केंद्र को और विस्तार करके तीन मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसमे और भी चिकित्सीय सेवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा । वर्तमान में इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से से लगभग 50000 से अधिक लोक लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर विधायक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्या, लकी भारद्वाज, विष्णु यादव, शुभम चौरसिया, विकास उपाध्याय, दीपक जायसवाल, जितेंद्र नाथ पांडे समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं तमाम जनता उपस्थित रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।