सीएमपीडीआई ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी

राँची।सीएमपीडीआई ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  शंकर नागचारी, निदेशक (T/CRD); GMs/HoDs; और CMPDI (मुख्यालय) तथा RI-III के कर्मचारी इस solemnn अवसर पर उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए,  नागचारी ने याद दिलाया कि 2 अक्टूबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के स्थायी आदर्शों को दोहराता है। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे गांधीजी के स्वच्छ भारत के VISION के अंतर्गत समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि वे एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कठिन समय में साहस और ईमानदारी के साथ राष्ट्र का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर, *स्वच्छता ही सेवा 2025* के तहत समर्पित सेवा देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया और कृतज्ञता स्वरूप पर्यावरण अनुकूल जूट बैग वितरित किए गए। साथ ही आज से *स्पेशल कैंपेन 5.0* का क्रियान्वयन चरण भी प्रारंभ किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *