ओबरा (सोनभद्र )। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नगर पंचायत ओबरा द्वारा रविवार को 11 बजे अध्यक्ष चांदनी के नेतृत्व में नगर के व्यापार मंडल तथा नपा0 स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर धूरेन्द्र शर्मा के साथ दुकानदारों ,व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने सड़क पर सफाई करते हुए श्रमदान किया अध्यक्ष चांदनी ने स्थानीय लोगों से अपील की लोग अपने दुकानों /घरों से निकलने वाले कूड़े इत्यादि वेस्ट मटेरियल को सड़क पर ना फेक आस पास साफ सफाई रखें कूड़ा डस्टबिन में डाले अथवा डोर टू डोर कलेक्शन में लगे वाहनों में डालें , प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग ना करें ,कपड़े के थैले/ झोले का उपयोग करें अपने नगर को स्वच्छ एवं साफ रखें ताकि हम सब के प्रयास से अपना शहर स्वच्छता में प्रदेश में अधिक अंक ला सके ।
इस अवसर पर ओबरा उद्योग प्रतिनिधि मंडल जिला महामंत्री सुशील कुशवाहा ,जिला अध्यक्ष सुशील कुशवाहा जिला महामंत्री सुशील गोयल,ओबरा उद्योग व्यापार संगठन अध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरि ,महामंत्री सुरेश सिंह कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल उपाध्यक्ष गौरव जैन मंत्री लाल बाबू सोनकर उपाध्यक्ष शुभम त्रिपाठी संगठन मंत्री अभिषेक जायसवाल उपाध्यक्ष रमेश पाठक उपाध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल उपाध्यक्ष शौकत अली , सभासद प्रतिनिधि आनंद जायसवाल, नगर पंचायत के राजेश कुमार यादव, दिनेश , राजेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
