06
Feb
पीडीडीयू नगर । चंदौली काव्य महाकुंभ एवं स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन जायसवाल गेस्ट हाऊस धर्मशाला रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन में आयोजित किया गया। अस्मिता नाट्य संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव एवं नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, गौ रक्षा वाहिनी के प्रभारी एवं जायसवाल गेस्ट हाऊस के अधिष्ठाता प्रिंस जायसवाल ने स्वागत किया । अध्यक्षता कमलेश तिवारी ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में डा. आनन्द श्रीवास्तव,करूणापति तिवारी, अखिलेश सिंह,राजू अरोड़ा,भागवत चौरसिया , कृष्ण मोहन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता,अंजू चौहान,देवेश महाराज, सूर्य प्रकाश सिंह,…
