10
Feb
डीडीयू नगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी मोड़ स्थित होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के एक हिस्से को वीडीए की टीम सील कर दिया। वीडीए को इस करवाई से आसपास में हड़कंप मच गया। होटल पर हुई इस कार्रवाई की चर्चा दिनभर नगर में होती रही। कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने इसका उद्घाटन किया था। वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश ने बताया कि पीडीडीयू नगर में कैलाशपुरी मोड़ के पास अन्तर्गत राखी जैन रिंग्स लग्जरी लाइन में (बी $4) पर निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किया जा रहा…