राउरकेला । सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की टीमों ने सेल स्तरीय ‘सक्षम’ और ‘समृद्धि’ प्रबंधन व्यवसाय क्विज़- 2025 (एमबीक्यू) में जीत हासिल की है। सहायक महाप्रबंधक (रिफ्रेक्ट्रीज), संपद मिश्रा, और सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), अभिषेक कुमार मिश्रा की टीम ने ‘सक्षम’ में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि सहायक महाप्रबंधक, सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएँ), सुश्री दिव्या दाश, और वरिष्ठ प्रबंधक (आई एंड ए), सुश्री रोज़लिन दास की टीम ‘समृद्धि’ एमबीक्यू में विजेता रहीं। यह आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई में 5 और 6 अगस्त, 2025 को आयोजित किया गया।
मंथन सम्मलेन कक्ष में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स),विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), राजेश दासगुप्ता और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए आलोक वर्मा ने विजेताओं को आरएसपी का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उन्हें प्रश्नोत्तरी के प्रति अपने जुनून को जारी रखने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। इस बात पर ज़ोर देते हुए कि प्रश्नोत्तरी ज्ञान को सुदृढ़ करने और संज्ञानात्मक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, उन्होंने नियमित अंतराल पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित करने पर ज़ोर दिया ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी प्रश्नोत्तरी के प्रति आकर्षित हो सकें। कार्यपालक निदेशकों ने भी दोनों टीमों की उपलब्धियों की सराहना की और प्रश्नोत्तरी संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
उल्लेखनीय रूप से इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर और भिलाई स्टील प्लांट की टीमों ने ‘सक्षम’ एमबीक्यू में क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर अप का खिताब जीता, जबकि बोकारो स्टील लिमिटेड और भिलाई स्टील प्लांट की टीमें ‘समृद्धि’ एमबीक्यू में प्रथम और द्वितीय रनर अप रहीं। पूर्व महाप्रबंधक (डीआईसी सचिवालय, आरएसपी), श्रीमंत मल्लिक और सहायक महाप्रबंधक (डीआईसी सचिवालय, आरएसपी), रिकी अग्रवाल की टीम ने ‘सक्षम’ श्रेणी में फाइनलिस्ट के रूप में उभरे, जबकि आरएसपी की टीम में शामिल कोक ओवन बैटरी-6 के सहायक कनिष्ठ अभियंता, दीपक दे और सहायक अभियांत्रिकी, तरुण कुमार नंदा ‘समर्थ’ बिजनेस क्विज के फाइनलिस्ट बने । इसके अलावा सहायक महाप्रबंधक (कोक ओवन), सुश्री तनुश्री परिडा ने एकमात्र प्रतिभागी के रूप में समृद्धि क्विज में चौथा स्थान प्राप्त किया। सेल की सभी सहयोगी इकाइयों से कुल 12 टीमों ने प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
