18
Dec
जयमोहनी रेंज के गहिला जंगल से हथियार, कारतूस, संदिग्ध मांस व वाहन बरामद नौगढ़। जयमोहनी रेंज के गहिला जंगल में बीती रात वन्यजीव शिकार की बड़ी कोशिश को वन विभाग ने नाकाम कर के दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। मौके पर से एक थार वाहन सहित अवैध असलहा, कारतूस, धारदार चाकू और संदिग्ध जंगली जानवर का मांस भी बरामद किया गया है। वहीं 04 शिकारी रात्रि में अंधेरे का लाभ उठा कर जंगल के रास्ते भाग गए। गिरफ्तार शिकारी जनपद मिर्जापुर के राजगढ थानांतर्गत ददरा (हिनौता) गांव निवासी भूवनेश्वर सिंह व घमेन्द्र सिंह को न्यायालय के आदेश पर जेल…
