रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का ससमय किया जाये निस्तारण – जिलाधिकारी

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

  सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वन स्टॉप सेन्टर के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराते हुए 02 अक्टूबर,2025 तक पूर्ण कर लिया जाये। दुद्धी व बभनी में वन स्टॉप सेन्टर के निर्माण कार्य हेतु भूमि चिन्हित करने का कार्य पूर्ण कर लिया जाये, रानी लक्ष्मीबाई योजना के माध्यम से जो भी धनराशि का भुगतान होता है, उसे तत्काल लाभार्थी के खाते में भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, रानी लक्ष्मी बाई योजना से सम्बन्धित कोई भी पत्रावली लम्बित न रहें, पत्रावली लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

 इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत जो भी प्रकरण प्राप्त होते हैं, उनका ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये और प्रकरण से जुड़ें लाभार्थियों को रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत धनराशि स्थानांतरित की जाए, उन्होंने कहा कि वन स्टाफ निर्माण से सम्बन्धित जो भी कार्य शेष है, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के खाते में धनराशि ससमय स्थानांतरित हो, इसके लिए सभी प्रक्रिया समय से पूर्ण कर ली जाये। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  सुधांशु शेखर शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन, डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0 सुमन कुमार, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती कुमारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे  ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *