ऊर्जा दक्षता की ओर बीएसएल का मजबूत कदम : ISO 50001:2018 ऑडिट सफल

बोकारो । इस्पात संयंत्र में ISO 50001:2018 ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (EnMS) का प्रथम निगरानी ऑडिट सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. यह तीन दिवसीय ऑडिट मेसर्स टीयूवी के ऑडिटरों द्वारा किया गया, जिसमें टीम लीडर  विकास गुप्ता ने ऑन-साइट तथा टीयूवी सदस्य  गगन वर्मा ने रिमोट मोड से ऑडिट किया बीएसएल में ISO 50001:2018 (EnMS) प्रमाणन के लिए ईएमडी विभाग नोडल विभाग है. इस ऑडिट में बीएसएल के सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एचएसएम, ईएमडी, डीएनडब्ल्यू, आई एंड ए, ईटीएल, क्रय तथा एल एंड डी विभाग शामिल थे. ऑडिट की व्यवस्था ऊर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा की गई, जो इस प्रमाणन का नोडल विभाग भी है. महाप्रबंधक एवं ऊर्जा प्रबंधक  पी.के. भुइं तथा उपमहाप्रबंधक सुश्री ललिता बिरुली ने इस प्रक्रिया का नेतृत्व किया, जबकि महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) श्रीमती अनुपमा तिवारी ने समन्वय की भूमिका निभाई तीन दिवसीय ऑडिट का समापन मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी)  गुलशन कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इस अवसर पर उन्होंने ऑडिट टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुझाए गए सुधारात्मक बिंदुओं पर शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने इसे बीएसएल के लिए सतत सुधार एवं ऊर्जा दक्षता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया

ऑडिटरों ने बीएसएल की टीम भावना, व्यवस्थित कार्यप्रणाली और ऊर्जा प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए ISO 50001:2018 EnMS प्रमाणन की निरंतरता की अनुशंसा की. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं ऊर्जा समन्वयक उपस्थित रहे. यह ऑडिट ऊर्जा दक्षता, सतत विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करता है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *