भाजपा सरकार मजदूर, किसान के बच्चों को अनपढ़ बनाने का कर रही काम – रविन्द्र कुमार

सोनभद्र।  अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के विरोध में अपनी जनता पार्टी द्वारा गठित लोक मोर्चा के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार मौर्य ने की और संचालन एड0 राजेन्द्र प्रसाद मौर्य ने किया। धरना को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि प्रदेश भर में 27764 परिषदीय विद्यालयों के मर्जर करने का योगी आदित्यनाथ की सरकार का निर्णय गरीब, मजदूर, किसान के बच्चों को अनपढ़ बनाने का निर्णय है। यह मर्जर न केवल शिक्षकों और छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा बल्कि  शिक्षा के पहुंच को भी सिमित कर देगा सरकार का यह कदम प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करना है। जिससे गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों पर सीधा असर पड़ेगा। अपनी जनता पार्टी इस फैसले का कड़ा विरोध करती है। जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि सरकार गांव गरीब के बच्चों के शिक्षा पर कुठारा घात कर रही है। सरकार शोषित बंचित दलित आदिवासी के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना चाहती है। सरकार का सब पढ़े सब बढे का नारा खोखला सावित हुआ है। धरना प्रदर्शन में रविंद्र कुमार यादव, एड राजेंद्र प्रसाद मौर्य, शिव कुमार मौर्य, शशिकांत मौर्य, संत कुमार विश्वकर्मा, अलोक मौर्य, ताइकेश्वर कुशवाहा, सुखराम मौर्य, विकाश मौर्य, अनिल बर्मा श्रीराम सिंह नन्द गोपाल सिंह, रामबाबू सिंह आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *