15
Feb
मुजफ्फरपुर। रायपुर में 13-15 फरवरी को आयोजित इंडियन पावर स्टेशन (ओएम) सम्मेलन में सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एनटीपीसी काँटी को स्वर्ण शक्ति पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया। यह पुरस्कार विशेष रूप से 2000 मेगावाट से कम क्षमता वाले कोयला-आधारित बिजली स्टेशनों के लिए है, जो एनटीपीसी काँटी की सुरक्षा मानकों और परिचालन उत्कृष्टता के लिए अटूट प्रतिबद्धता को जाहिर करती है। यह पुरस्कार एनटीपीसी काँटी के परियोजना प्रमुख मधु एस को गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा सभी निदेशकों के उपस्थिति में दिया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी काँटी को अपने संचालन में उच्चतम…
