29
Apr
बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी के अग्नि शमन शाखा में एक नई मल्टीपर्पस फोम टेंडर का औपचारिक उद्घाटन जय दीप घोष (परियोजना प्रमुख) के द्वारा , आकाश सक्सेना उप कमाडेंट, साधु खान, सुशील चंद्र बोई एवं अन्य ए.न.टी.पी.सी एवं CISF के अधिकारी गण की उपस्थिति में किया गया । अग्नि शमन शाखा के प्रमुख श्री भास्कर दास सा. समादेष्टा अग्नि के द्वारा बताया गया कि यह नई मल्टीपरपस फोम टेंडर सामिल हो जाने से अग्नि शमन शाखा और मजबूत हो गई है।,श्री आकाश सक्सेना उप कमाडेंट ने कहा कि किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी। परियोजना प्रमुख श्री जय…
