19
Feb
भूगर्भ जल दोहन विषयक कालीन उद्यमियों द्वारा उठाए गए विसंगतियों व समस्याओं का जिलाधिकारी ने किया समाधान भदोही / अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद/ जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित कालीन उद्यमियों द्वारा उठाए गए भूगर्भ जल दोहन संबंधी नियमों विषयक समस्याओं का समाधान किया गया साथ ही भूगर्भ जल संसाधन विषयक कार्यशाला एकमा व सीईपीसी पदाधिकारीयों,उद्यमियों व जनमानस के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर जिओफिजिसिस्ट स्वपनिल राय द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक गंभीरता से जानकारी दी गई। एकम के मानद सचिव पीयूष बरनवाल, सीईपीसी पदाधिकारी असलम महमूद, मैमब वूलेनस प्रा. लि.व अन्य…