नौगढ़ में जलावन के लिए लकड़ी बीनने गए युवक पर भालू ने किया हमला ….

लौवारी गांव के पास कौवाखोह जंगल में हुई घटना 

पैर और हांथ का मांस नोचकर कर ले गया खूंखार भालू 

नौगढ़। तहसील के लोवारी कला गांव के पास कौवाखोह जंगल में शुक्रवार को दोपहर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जंगल में जलावन की लकड़ी बने गए 28 वर्षीय संजय कोल पर अचानक एक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। झाड़ियां में छिपे भालू ने घात लगाकर संजय को जमीन पर गिरा दिया और अपने नुकीले पंजों से उसकी गर्दन हाथ और पैरों पर कई वार किए। भालू की चपेट में आने के बाद संजय दर्द से कराह उठा, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। खूंखार भालू उसके हाथ और पैर का मांस-रोज कर ले गया, जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। 

*चीखता रहा युवक, पंजों से मांस उधेड़ता रहा भालू*

संजय तड़पता रहा, लेकिन भालू की हैवानियत कम नहीं हुई। उसने युवक के हांथ और पैर का मांस नोच लिया। खून से लथपथ संजय दर्द से कराहता रहा, लेकिन उसने हार नहीं मानी। किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और भालू को जोर से धक्का दिया। 

*मौत के मुंह से बचा संजय, चरवाहों ने भालू को भगाया*

संजय की चीखें सुनकर पास के चरवाहे दौड़ पड़े। उन्होंने डंडों से हमला कर भालू को वहां से खदेड़ा। इस दौरान संजय अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस बुलवाई। संजय को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। डॉ नीरज कुमार ने बताया कि उसके अंडकोष, हाथ और पैर में गहरे जख्म हैं, अस्पताल में कुछ देर बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। 

*डीएफओ देंगे मुआवजा*

इस भयानक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल के पास बसे गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित संजय कोल को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए उसके परिवार को क्षत्रिय वन अधिकारी को साक्ष्य के साथ आवेदन देना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *