धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में अपनी पाँच दशकों से अधिक की निरंतर सेवाओं को रेखांकित करते हुए एक विशेष उपलब्धि पुस्तिका का विमोचन किया। यह विमोचन आज कोयला भवन मुख्यालय में एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान किया गया।
उपलब्धि पुस्तिका का संयुक्त विमोचन बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी–संचालन) संजय कुमार सिंह और निदेशक (तकनीकी–परियोजना एवं योजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जन-संपर्क विभाग की टीम भी उपस्थित रही, जिन्होंने इस पुस्तक के निर्माण और प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह विशेष उपलब्धि पुस्तिका बीसीसीएल की 53 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का दस्तावेज है। इसमें कंपनी की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और मील के पत्थरों को रेखांकित करते हुए ऊर्जा सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में कंपनी की भूमिका को विस्तार से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही इसमें बीसीसीएल के उस परिवर्तनकारी सफर को भी दर्शाया गया है जो आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना और सतत खनन की दिशा में कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
विमोचन समारोह के अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि, “यह उपलब्धि पुस्तिका केवल बीसीसीएल की ऐतिहासिक उपलब्धियों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमारी कार्यसंस्कृति, समर्पण और भविष्य की दृष्टि का प्रतीक है। यह पुस्तक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।‘ यह अवसर बीसीसीएल परिवार के लिए गर्व का क्षण रहा, जहाँ अतीत की उपलब्धियों का उत्सव मनाते हुए भविष्य की संभावनाओं को भी आत्मसात किया गया। यह उपलब्धि पुस्तिका बीसीसीएल की निरंतर यात्रा का प्रतीक है और आने वाले वर्षों में राष्ट्र निर्माण में उसकी और अधिक सक्रिय भूमिका का संकेत भी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
