बीसीसीएल ने इलेक्ट्रॉनिक मेजरमेंट बुक प्रणाली लागू करने हेतु कार्मिकों के बीच किया टैबलेट का वितरण

पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता की दिशा में बीसीसीएल की ऐतिहासिक पहल, सीएमडी सहित निदेशक मंडल के सदस्य रहे उपस्थित ।

धनबाद। डिजिटल नवाचार की ओर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बीसीसीएल द्वारा आज कोयला भवन, मुख्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की यह पहल कोल इंडिया सहित सभी अनुषंगी कंपनियों की प्रथम पहल है, जिसके अंतर्गत सिविल विभाग में इलेक्ट्रॉनिक मेजरमेंट बुक (e-MB) प्रणाली की औपचारिक शुरुआत की गई। इस दौरान सिविल विभाग के वरीय ओवरसियर, ओवरसियर और अभियंत्रण सहायक को टैबलेट वितरित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  समीरन दत्ता ने की। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संचालन,  संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना,  मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अमन राज के अतिरिक्त महाप्रबंधक (असैनिक)  अशोक कुमार, महाप्रबंधक (खनन)  संजय कुमार अग्रवाल सहित सिविल विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकरी, अभियंता एवं ओवरसियर उपस्थित रहें।

अपने संबोधन में सीएमडी  समीरन दत्ता ने कहा कि ‘बीसीसीएल में e-MB प्रणाली का आरंभ कार्य संस्कृति को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह एवं प्रभावी बनाएगा। इससे न केवल कागजी कार्यवाही में कमी आएगी बल्कि वास्तविक समय पर कार्यों की डिजिटल निगरानी भी संभव होगी। इस पहल से अधिकारियों और कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकी उपकरण उपलब्ध होंगे, जिससे कार्य की गुणवत्ता और गति दोनों में सुधार होगा।‘

निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय ने कहा कि ‘डिजिटलीकरण से वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता दोनों को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी। e-MB प्रणाली से व्यय और परियोजना प्रबंधन अधिक सटीक और व्यवस्थित होगा, जिससे कंपनी की वित्तीय कार्यप्रणाली और भी मजबूत होगी।‘

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। सर्वप्रथम, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएमडी का अभिनंदन किया। तत्पश्चात जीएम (सिविल) श्री अशोक कुमार और जीएम (माइनिंग) श्री संजय कुमार अग्रवाल ने निदेशकमंडल के अन्य सम्मानित सदस्यों तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमन राज का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत-अभिनन्दन किया। इसके बाद जीएम (सिविल)  अशोक कुमार ने स्वागत संबोधन देते हुए पहल के महत्व और उद्देश्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल की यह पहल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और परिचालन उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टैबलेट और आधुनिक डिजिटल टूल्स के उपयोग से बीसीसीएल ने न केवल अपने कार्यों को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने की शुरुआत की है, बल्कि अन्य सहायक कंपनियों के लिए भी एक नया मानक स्थापित किया है। इस नवाचार से एक तरफ जहाँ मानवीय गतिविधियों और कागज़ी कार्यवाही को न्यूनतम किया जा सकेगा करेगा, वही जवाबदेही और पारदर्शिता को सशक्त बनाते हुए सिविल कार्यों की वास्तविक समय पर डिजिटल निगरानी संभव हो सकेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *