01
Aug
10 अगस्त को बाबू कल्पनाथ सिंह की स्मृति होगा कार्यक्रम सादर-नमन बाराबंकी। साहित्य पुरोधा मनीषी बाराबंकी जिले को साहित्य की ऊंचाइयों तक ले जाने वाले बाबू कल्पनाथ सिंह जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर होने वाले सारस्वत श्रद्धांजलि कार्यक्रम "सादर -नमन" में दीर्घकालिक उत्कृष्ट साहित्य सेवा हेतु प्रति वर्ष दिए जाने वाले "कल्पनाथ सिंह स्मृति-सम्मान " से डॉ राम बहादुर मिश्र को अलंकृत किया जाएगा l श्री कल्पनाथ सिंह सेवा न्यास के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, साहित्य भूषण मूसा खान अशांत ने जारी करते हुए अवगत कराया है कि न्यास द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धेय ठाकुर कल्पनाथ सिंह जी की पुण्यतिथि पर आयोजित…
