08
Feb
बीसीसीएल ने जीता टूर्नामेंट, वेकोलि रही उप-विजेता नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में दिनांक 03 से 07 फरवरी, 2025 तक खेले गए "कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25" में BCCL की टीम विजेता तथा WCL की टीम उप-विजेता रही। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में BCCL की टीम ने WCL की टीम को हराकर यह जीत हासिल की। फाइनल मैच में BCCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए WCL ने 19.1 ओवर में 141 रन हासिल किए। BCCL टीम के श्री अभिनंदन कुमार को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।…
