01
May
नबीनगर, औरंगाबाद । एनटीपीसी नबीनगर द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एनटीपीसी के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं CISF के जवानो ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन एनटीपीसी के आवाहन (AHWAHAN) नीति के अंतर्गत कराया गया था जिसमें कुल 61 यूनिट रक्त का दान किया गया। इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर का उद्धघाटन, एनटीपीसी नबीनगर के महाप्रबंधक (O&M) श्री के. डी. यादव ने किया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी नबीनगर में स्थित NSTPS अस्पताल में आयोजित किया गया था जहाँ अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती जूरी दत्ता एवं अन्य चिकित्सको की…
