चन्दौली : मुर्गी पालन अनुदान को करें आवेदन

चन्दौली । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० योगेश कुशवाहा ने बताया कि पशुपालन विभाग जनपद चन्दौली में संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति की विधवा / तलाकसुदा/गरीब महिलाओं को 50 चूजे दिये जाने की योजना, भेड़ पालन (राज्यांश 90+लाभार्थी 10 प्रतिशत) योजना, बकरी पालन योजना (रा090+ला010) के अन्तर्गत लाभार्थियों का चयन, भेड़ पालको को नस्ल सुधार हेतु मेढ़ा उपलब्ध कराने की योजना का लाभ लेने हेतु जनपद के पशुपालक अपने नजदीकी पशुचिकित्सालय पर सम्पर्क कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए उपरोक्त योजनाओं का लाभप्राप्त कर सकते है एवं दिनांक 23 जुलाई 2025 से एफ०एम०डी० (खुरपका-मुहपका) बीमारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि 04 माह के ऊपर के सभी गोवंशीय / महिशवंशीय पशुओं को (08 माह के गर्भित पशु को छोडकर) टीकाकरण करायें एवं खुरपका-मुहपका बीमारी होने से पशुओं को बचाये। टीकाकरण पूर्णतया निशुल्क है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *