एनटीपीसी रिहंद में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद परियोजना में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सोन-शक्ति स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। इससे पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
अपने सम्बोधन में श्री श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए रिहंद परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 14 अगस्त तक 8555.67 MU विद्युत उत्पादन कर एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने महिला स्वावलंबन, स्वरोजगार प्रशिक्षण और सामुदायिक विकास में रिहंद की सक्रिय भूमिका पर भी बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़कर संदेश दिया। परेड एवं मार्च-पास्ट में सीआईएसएफ, विद्यालयों और एनसीसी की टुकड़ियों ने अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वर्तिका महिला मण्डल, वेलफेयर विंग उड़ान, बाल भवन एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण में पावर एक्सल अवार्ड, इंप्लाई ऑफ द ईयर, मानवीयता पुरस्कार तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समापन पर केंद्रीय विद्यालय को बेस्ट प्लाटून और सेंट जोसेफ स्कूल को श्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु सम्मान दिया गया। इसी क्रम में सक्षम लोगों को कृत्रिम अंग एवं तिपहिया साइकिल वितरित किए गए

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
