पिछले चौबीस घंटे से बारिश न होने के कारण मिली राहत
अहरौरा, मिर्जापुर / पिछले चौबीस घंटे से बरसात न होने के कारण लोगों को काफी राहत मिली है और अहरौरा बांध के पानी से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत भरी खबर है की अहरौरा जलाशय का मात्र एक गेट ढाई फीट से खोलकर 700क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है जो गड़ई नदी के माध्यम से ही निकल जाएगा। वही जरगो नदी के किनारे स्थित चुनार क्षेत्र के लोगों के लिए भी राहत भरी खबर है की जरगो जलाशय के सभी गेट बुधवार सुबह 9 बजे बंद कर दिए गए हैं। अहरौरा बांध के जे ई ओमप्रकाश राय ने बताया ki बाध में पानी की आवक कम होने के कारण बांध के पांच गेट बन्द कर दिए गए हैं मात्र एक गेट ढाई इंच से खोलकर लगभग 700 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है जो गड़ई नदी के माध्यम से ही निकल रहा है। बांध का जलस्तर बुधवार को बारह बजे 358,3 रिकार्ड किया गया है। वही जरगो जलाशय के जे ई अजीत पटेल ने बताया की पिछले चौबीस घंटे से बरसात न होने और बांध का जलस्तर स्थिर होने के कारण बुधवार सुबह नौ बजे सभी गेट बन्द कर दिए गए हैं। बांध का जलस्तर 319,03 पर है।
बारहवें दिन भी बंद रहा अहरौरा चकिया मार्ग
अहरौरा से चकिया को सीधे जोड़ने वाला अहरौरा चकिया रोड बारहवें दिन भी मदारपुर में स्थित गड़ई नदी पुल पर पानी होने के कारण बंद रहा। अहरौरा के पांच गेट बन्द होने से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन जो पानी मगंलवार को छोड़ा गया है उसका दबाव अभी भी गड़ई नदी में देखा जा रहा है और अहरौरा चकिया रोड पर स्थित मदारपुर गांव के पास गड़ई नदी पर लगभग दो फीट पानी जा रहा है जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन यह सड़क संकट दे रही है और नदी के पूरब तरफ स्थित शिकारगंज क्षेत्र के लोगों को अहरौरा आने और अहरौरा क्षेत्र के लोगों को शिकारगंज, चकिया जानें के लिए आठ से दस किलोमीटर अत्यंत ही खराब रास्ते से घूम कर जाना पड़ रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
