परिषदीय विद्यालयों के कुल 858 शिक्षकों को 10 वर्षो की सेवा पूर्ण होने पर उच्च ग्रेड पे का मिलेगा लाभ – बीएसए 

चंदौली/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जनपद के 858 शिक्षकों की पदोन्नति की 

चयन वेतन माह की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओ का एक ही पद पर 10 वर्षो की संतोषजनक सेवा के आधार पर चयन वेतनमान निर्गत किये जाने हेतु पत्रावली ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चन्दौली में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराया गया। परिक्षणोपरान्त आज दिनांक 19.12.2025 तक कुल 858 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का एक ही पद पर 10 वर्षो की संतोषजनक सेवा के आधार पर वर्तमान ग्रेड पे से अगले उच्च ग्रेड पे में चयन वेतनमान स्वीकृति आदेश निर्गत करते हुए लाभ प्रदान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *