लातेहार/चंदवा ।पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास (सीडी) कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को ग्राम रामपुर (दुर्गा मंडप के पास), अंचल चंदवा में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस जनसेवा मूलक शिविर में ग्राम रामपुर सहित एते, बारी, बनहरदी और आसपास के अन्य गांवों के करीब 167 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं और पैथोलॉजी जांच की भी समुचित व्यवस्था रही।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए पीवीयूएनएल का आभार व्यक्त किया। यह शिविर क्षेत्रीय समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को लेकर पीवीयूएनएल की निरंतर सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में बनहरदी परियोजना की ओर से कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें एम. चंद्रशेखर, अपर महा प्रबंधक (खनन) आर. बी. सिंह, अपर महा प्रबंधक (सिविल, भू-अर्जन, पुनर्वास) भालेंदु दबे, उप महा प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) विनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (आर एंड आर) चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदन सिंह एवं डॉ. मनीष देवदत्त एक्का अबीर लाल नाथ एवं श्री शुभंकर मंडल, कार्यपालक (आर एंड आर)इस सफल आयोजन से स्थानीय समुदाय के प्रति पीवीयूएनएल की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का स्पष्ट संदेश गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।