जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

*इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत आपूर्ति के बिलों की कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा एवं सुधार सुनिश्चित करें

NTPC

*चंदौली/ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न हुई।

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के खराब सड़क पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई सड़क दुरुस्त करने योग्य हो उसे भ्रमण कर प्राथमिकता से कार्य को पूर्ण किया जाय। औद्योगिक फीडर से विद्युत आपूर्ति के बिलों पर कैम्प लगाकर विद्युत बिल जमा एवं सुधार करें। 

उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की इन योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग ना रखा जाए ,उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से डिस्बर्स किया जाए। बैठक के दौरान उद्यमियों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में अराजक तत्वों की चहलकदमी से अवगत कराया गया। उद्यमियों ने बताया कि उनलोगों के बेवजह आवागमन से  मन में किसी दुर्घटना का संदेह बना रहता है।जिसपर जिलाधिकारी सबसे निश्चित रह कर बिना भय के कार्य करने को कहा तथा तत्काल एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर से बात कर संभावित व्यवस्था करने को कहा। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव, अधिशासी अभियंता विद्युत, रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं उद्यमी गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *