आगामी सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सतर्कता विभाग द्वारा छात्रों में ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायी नागरिकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 की तैयारियों के तहत विभिन्न विद्यालयों में साहित्यिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित की जा रही हैं ।
इस पहल के तहत, बसंती कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। 18 अक्टूबर, 2025 को जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 700 छात्रों ने भाग लिया। नन्हे कलाकारों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से ईमानदारी, आचरण की शुचिता और नैतिक दायित्व जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। उसी दिन, अंग्रेजी, उड़िया और हिंदी में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने ईमानदारी और सुशासन पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसी प्रकार 22 अक्टूबर 2025 को विद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस पहल को विद्यार्थियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो नैतिक मूल्यों और ईमानदारी के प्रति युवा पीढ़ी में बढ़ती जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मूल्य आधारित सोच विकसित करने में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका को इन कार्यक्रमों द्वारा रेखांकित की गयी । इन कार्यक्रमों का समन्वय उप महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री एस के एस राजपूत, तथा सतर्कता विभाग की टीम द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
