अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा के मनीष कुमार से साइबर ठगी दौरा हुए फ्राड की धनराशि को पुलिस ने मंगलवार को उसके खाते में वापस कराया।क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने बताया की नगर पालिका क्षेत्र अहरौरा के सत्यानगंज मोहल्ले के निवासी मनीष कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद का 12 अक्टूबर को थाना अहरौरा के एन सी आर पी पोर्टल पर टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन 90 हजार रुपए का फ्राड होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराया गया था।
जिस पर अहरौरा साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्रिम जांच प्रारम्भ की गयी।
सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा की साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान ऑनलाइन धोखाधड़ी की धनराशि 29,598 रूपए आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया।
साइबर क्राइम टीम, निरीक्षक सदानन्द सिंह, प्रभारी निरीक्षक, महिला आरक्षी महिमा उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
