वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के लिए हर हथकंडा अपना रही है भाजपा – बिरेंद्र सिंह 

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कमालपुर में सम्पन्न 

 चन्दौली । आज समाजवादी पार्टी की सैयदराजा विधानसभा की मासिक बैठक कमालपुर में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें हर एक बुथ पर नए वोटर का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने ,SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण)के षडयंत्र और विधानसभा चुनाव 2027 पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह, विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव, मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सांसद विरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अपने बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए नये वोटरों को जोड़ने के साथ साथ निगरानी करें कि किसी का नाम कटने न पाए।

विधायक प्रभू नारायण ने कहा कि भाजपा का काम छल कपट से चुनाव जीतना है उसके वोट चोरी को पकड़ना होगा।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिन्द ने कहा कि आज हम सब समाजवादी सिपाही संकल्प लेते हैं हम सब लोग मिलकर 2027 में समाजवादी पार्टी कि सरकार बनायेंगे।

अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो तो तुरंत पार्टी कार्यालय में आकर कार्यकर्ता बताएं। कार्यक्रम में रामदुलार कनौजिया, रमेश यादव, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, मंगल कवि जी, बृजेश यादव, लालता कनौजिया, लालमनी पाल, गुल्लू गौतम, छोटे लाल यादव, राम लखन गौतम, सुरेश यादव, परमिंदर यादव, रामनारायण यादव, मुन्ना खरवार, दयाशंकर यादव, परवेज खान जिद्दी, केशव राजभर, रामधवल पासवान, मंगूराम, संजय यादव, चंदन यादव, तारकेश्वर दुबे, एवं तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गुरु प्रकाश यादव द्वारा किया गया । 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *