बोकारो। स्थानीय जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक में सेल,अनुसूचित जनजाति कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ बी बी करुणामय ने किया. इस मौके पर बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित थे. डॉ करुणामय ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य, थैलेसिमीया, सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना, तथा रक्त की कमी से लोगों की जान न जाए इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है. यह अत्यन्त सराहनीय कार्य है और लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि बोकारो जनरल अस्पताल में आकस्मिक मरीज की रक्त चढ़ाकर जान बचाई जा सके.
रक्तदान शिविर में कुल 37 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में काउन्सलर कविता कुमार (झारखण्ड सरकार), नर्सिंग सिस्टर रजिता एक्का, विनिता, लैब तकनीशियन संजय कुमार अंकिता,मोजेज , पंजीकरणकर्ता विभूतिका एंव कौशल कुमार का अंहम योगदान रहा.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
