रेणुकूट। नगर में पुलिस चौकी इंचार्ज रहे राजेश जी चौबे को नगरवासियों ने आत्मीय सम्मान और भावभीनी विदाई दी। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने उन्हें निष्ठावान, ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी बताते हुए कहा कि चौबे जी ने अपने कार्यकाल में शांति, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाए रखा।
जनता से आत्मीय संबंध, विनम्र व्यवहार और न्यायसंगत निर्णय उनकी सबसे बड़ी विशेषता रही। विदाई के क्षण में लोगों की आंखें नम हो उठीं और सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गोपाल सिंह, विजय सिंह, वीर बहादुर सिंह, राजेश सिंह, संदीप शाह, अशोक सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
