सोनभद्र, सिंगरौली। आशुतोष द्विवेदी ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण किया। खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री द्विवेदी ने ओपन कास्ट, भूमिगत खनन और कॉरपोरेट संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्हें मशीनीकृत खनन, खान सुरक्षा, परियोजना प्रबंधन तथा कोयला खनन संचालन का व्यापक अनुभव है। उन्होंने आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक किया है और फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी प्राप्त किया है। एनसीएल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने निगाही और झिंगुरदा जैसी परियोजनाओं का सफल नेतृत्व किया और क्षमता निर्माण एवं सतत खनन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कॉरपोरेट प्लानिंग विभाग में महाप्रबंधक रहते हुए उन्होंने कई दीर्घकालिक महत्व की पहलों को आगे बढ़ाया।
एनसीएल में निदेशक (तकनीकी) का पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा एवं बचाव) के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने सुरक्षा नवाचार और संचालन सुधारों में अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, वे बीसीसीएल की कई क्षेत्रों में क्षेत्रीय महाप्रबंधक भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि मई माह में जितेंद्र मलिक के सेवानिवृत्त होने पर एनसीएल में निदेशक (तकनीकी) का एक पद रिक्त हो गया था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
