केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी.किशन रेड्डी ने सीसीएल मुख्यालय में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) का किया उद्घाटन

सीसीएल के लाल और सीसीएल के लाडली के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें पुस्तक की भेंट

रांची, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने आज दिनांक 11 सितंबर, 2025 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (Integrated Command and Control Centre – ICCC) का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव  सनोज झा, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के चेयरमैन  पी. एम. प्रसाद, सीसीएल सीएमडी  निलेंदु कुमार सिंह तथा मंत्रालय एवं सीसीएल-सीआईएल-सीएमपीडीआईएल-बीसीसीएल-ईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

यह अत्याधुनिक केंद्रीकृत निगरानी एवं सीसीएल के सुरक्षा, संपूर्ण परिचालन क्षेत्रों को कवर करेगा। इसमें कैमरा, सेंसर, ड्रोन तथा वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (VTS-RFID) से प्राप्त लाइव फीड को एकीकृत कर क्लाउड आधारित प्रणाली में प्रस्तुत किया गया है, जिससे वास्तविक समय पर निगरानी, जोखिम पहचान, घटना प्रबंधन एवं रिपोर्टिंग संभव होगी। एआई-आधारित वीडियो एनालिटिक्स, जीआईएस-सक्षम डिस्प्ले, अनुकूलन योग्य डैशबोर्ड एवं मल्टी-चैनल अलर्ट जैसी सुविधाओं से यह केंद्र परिचालन क्षमता, सुरक्षा और पारदर्शिता को नए स्तर पर ले जाएगा। 

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री ने आईसीसीसी की कार्यप्रणाली और उसकी तकनीकी विशेषताओं को विस्तार से जाना। माननीय मंत्री को ICCC की बारीकियों के बारे में एक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया गया। इस दौरान माननीय मंत्री ने सीसीएल मुख्यालय से ही पिपरवार क्षेत्र के अधिकारियों से सीधी बात की और इससे संबंधित अत्याधुनिक कार्यप्रणाली को विस्तार से भी जाना। इसके उद्घाटन  के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में सुधार होगा। 

इसके पश्चात माननीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली के बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुस्तक भेंट की और पढ़ने के प्रति सभी को प्रोत्साहित किया। बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ मंत्री जी से संवाद किया और उनके उत्साहवर्धक शब्दों से नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त किया। 

ज्ञात हो कि सीसीएल के लाल और सीसीएल के लाडली, कंपनी की महत्वाकांक्षी सीएसआर पहल है। जिसके अंतर्गत सुदूर क्षेत्रों के उन प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें निःशुल्क पढ़ने, रहने, खाने तथा IIT-JEE हेतु बच्चों को कोचिंग प्रदान की जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *