बीसीसीएल ने राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 का शुभारंभ खेल भावना और उत्साह के साथ किया

बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिलाड़ियों की जोशीली भागीदारी, विविध खेलों का आयोजन

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ आज बिरसा मुंडा स्टेडियम (मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स), धनबाद में उत्साह और गरिमा के साथ किया। इस अवसर पर बीसीसीएल प्रबंधन, जिला खेल विभाग के अधिकारीगण, विभिन्न खेल स्पर्धाओं के खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी,  उमेश लोहरा, श्रीमती रिंकू कुमारी (जिला खेल समन्वयक) के अतिरिक्त बीसीसीएल से महाप्रबंधक (मानव संसाधन/सीएसआर) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  वेदप्रकाश, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन)  अपूर्व कुमार मित्रा, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक सहित श्रीमती अनीता कुमारी (स्पोर्ट्स प्रोफेसर, आईआईटी-आईएस) विशेष रूप से उपस्थित रहें। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल के महत्व पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक शपथ ग्रहण के साथ हुईं, जिसमें अधिकारियों के साथ उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने निष्ठा, निष्पक्षता और खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। इसके बाद हॉकी, रस्साकशी, कबड्डी, रस्सी-कूद जैसे विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी सामूहिक क्षमता और चुस्ती-फुर्ती का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने अपनी सक्रिय और जोशीली भागीदारी के साथ सभी प्रतिस्परधाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी धनबाद, उमेश लोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें मेजर ध्यानचंद की स्मृतियों से जोड़ता है और यह दिन न केवल खेल भावना का प्रतीक है बल्कि युवाओं और कर्मचारियों के लिए अनुशासन, परिश्रम और स्वस्थ जीवन का संदेश भी देता है। बीसीसीएल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही खेल संस्कृति को समाज में बढ़ावा देगा।

महाप्रबंधक (मानव संसाधन/सीएसआर) बीसीसीएल,  कुमार मनोज ने कहा कि खेल न केवल कर्मचारियों में आपसी सहयोग और सामूहिकता की भावना को मजबूत करते हैं बल्कि यह समाज को भी एकजुट करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बीसीसीएल आगे भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा। वहीं महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  वेदप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमारे देश के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को समर्पित है और हमें गर्व है कि बीसीसीएल इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कर्मचारियों और खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध करा रहा है। पहले दिन का यह आयोजन ऊर्जा, उमंग और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा, जिसने बीसीसीएल परिवार और स्थानीय समुदाय में खेलों के प्रति एक नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *