रांची । सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस-25 के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के समीप मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर मार्ल्यापण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की विरासत को याद करते हुए भारतीय हॉकी में उनके उत्कृष्ट योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने अपने कर्मियों को फिट इंडिया शपथ दिलायी। इस आयोजन में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
राष्ट्रीय खेल दिवस-25 के उपलक्ष्य में संस्थान के खेल मैदान में निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बनाम निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। दोनों टीमों ने 3-3 गोल किया और मैच ड्रा रहा। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार तथा श्रमिक संगठन के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
